जम्मू/भाषा। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास रविवार को गोलीबारी की एक घटना में सेना का एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गया। रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सेना ने कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी जिसके तुरंत बाद सीमा पार से गोलाबारी हुई।
उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और गोलीबारी के दौरान जेसीओ को गोली लगी। सूत्रों ने कहा कि अंतिम खबर मिलने तक सीमापार से गोलीबारी हो रही थी और आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।