श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की है। बुधवार को यहां हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में एक नागरिक भी घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि खुफिया सूत्रों के जरिए सुरक्षा बलों को यह जानकारी मिली थी कि पुलवामा जिले के टिकन इलाके में आतंकवादी छिपे हुए हैं।
इसके बाद सुरक्षा बलों ने बुधवार तड़के इस इलाके की घेराबंदी कर दी और आतंकवादियों को ढूंढ़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया। खुद को घिरता देख आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की ओर गोलीबारी की।
इस तरह मुठभेड़ शुरू हो गई और सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की गोलीबारी का जोरदार जवाब दिया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया। ये पंक्तियां लिखे जाने तक आतंकवादियों के संगठन की पुष्टि नहीं हुई थी।