नई दिल्ली/दक्षिण भारत। अरब सागर में नौसेना के दुर्घटनाग्रस्त मिग-29के विमान के दूसरे पायलट की तलाश जारी है। यह विमान गुरुवार शाम को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
नौसेना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम करीब पांच बजे मिग-29के दुर्घटनाग्रस्त होकर समुद्र में गिर गया था। हालांकि, इस विमान के एक पायलट को ढूंढ़ लिया गया है। वहीं, दूसरे पायलट की तलाश जारी है।
यह विमान आईएनएस विक्रमादित्य पर तैनात था। इसने हाल में मालाबार युद्धाभ्यास में भी भाग लिया था। विमान दुर्घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग पायलट की सलामती वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि लापता पायलट की तलाश के लिए निगरानी विमान और नौकाओं की मदद ली जा रही है। घटना की उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।