चित्रकूट/दक्षिण भारत। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले की रगौली जेल में शुक्रवार को कैदियों में आपसी झड़प हो गई। घटना में एक बंदी ने दो अन्य कैदियों की गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि जेल सुरक्षाकर्मियों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में उसके भी मारे जाने के समाचार हैं।
विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, जेल में कुछ कैदियों में कहासुनी के बाद मारपीट की नौबत आ गई। इस दौरान एक बंदी ने गोली चलाकर दो कैदियों की हत्या कर दी। घटना के मद्देनजर बीच-बचाव करने पहुंचे सुरक्षाकर्मियों की कार्रवाई में उक्त कैदी भी मारा गया।
इस संबंध में जेलर एसपी त्रिपाठी ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए वरिष्ठ अधिकारी पहुंच रहे हैं। इसके बारे में जानकारी बाद में साझा की जाएगी।
बंदी के पास रिवॉल्वर कहां से आई? इस पर जेल अधिकारी के हवाले से एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि कैदियों में झड़प होने पर सुरक्षाकर्मी बीच-बचाव करने गया था। उसी समय बंदी ने उसकी सर्विस रिवॉल्वर छीन ली और दो कैदियों पर गोलियां चला दीं।