कश्मीर: सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई कर 3 आतंकियों को भेजा यमलोक, एक आतंकी का आत्मसमर्पण

कश्मीर: सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई कर 3 आतंकियों को भेजा यमलोक, एक आतंकी का आत्मसमर्पण

सुरक्षा बलों के जवान। प्रतीकात्मक चित्र। स्रोत: PixaBay

श्रीनगर/दक्षिण भारत। भारतीय सुरक्षा बलों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया। वहीं, एक आतंकी ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों द्वारा दक्षिण कश्मीर के कनिगम इलाके में यह कार्रवाई अंजाम दी गई। इस संबंध में खुफिया सूत्रों से आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। फिर रात को ही इस इलाके की घेराबंदी कर ली गई। आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी ​अभियान शुरू कर दिया गया।

इन आतंकियों का संबंध अल-बद्र संगठन से बताया गया है। इनके खिलाफ कार्रवाई से पहले सुरक्षा बलों ने इन्हें आत्मसमर्पण करने का मौका दिया। हालांकि आतंकियों ने इस पेशकश को नहीं माना और जवानों की ओर गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने जवानों को निशाना बनाने की कोशिश करते हुए हथगोला फेंका।

इसके जवाब में सुरक्षा बलों ने कार्रवाई शुरू की। इस दौरान एक भयभीत आतंकी ने आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि बाकी तीन आतंकी वहीं ढेर हो गए। मारे गए आतंकी शोपियां के खाजापुरा का दानिश मीर, मोहम्मद उमर भट और राबेन इलाके का निवासी जैद बशीर रेशी थे।

About The Author: Dakshin Bharat