श्रीनगर/दक्षिण भारत। सुरक्षा बलों ने एक बार फिर पाकिस्तान की साजिश को नाकाम कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक इलाके से पांच ‘एके’ असाल्ट राइफलें बरामद हुई हैं। इसके अलावा हथियार और गोला-बारूद भी मिला है।
यह कार्रवाई ऐसे समय में अंजाम दी गई है जब देश होली का त्योहार मना रहा है। उधर पाकिस्तान रंग में भंग डालने की साजिश रच रहा है। उक्त जानकारी सोमवार को एक सैन्य अधिकारी ने दी है।
उन्होंने बताया कि करनाह में तैनात सुरक्षाबलों को मिली एक बड़ी कामयाबी में, रविवार देर रात बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। सेना और पुलिस की मुस्तैदी के कारण यह संभव हो पाया।
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को गोपीनीय सूचना मिली थी। उसके आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में पांच एके राइफल, कई मैगजीन, कारतूस और सात पिस्तौल बरामद की गई हैं।
बता दें कि यह कार्रवाई धन्नी गांव में अंजाम दी गई जो एलओसी के बहुत करीब है। एलओसी के निकटवर्ती इलाकों में सुरक्षा बलों ने पहले भी विस्फोटक और कई हथियार बरामद कर पाक के मंसूबों पर पानी फेरा है।