श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया।
इस संबंध में दी गई जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों को अपने खुफिया सूत्रों से सूचना मिली थी कि पुलवामा जिले में पम्पोर इलाका स्थित ख्रू में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद यहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया।
आतंकियों को आत्मसमर्पण का मौका दिया गया लेकिन उन्होंने सुरक्षा बलों के जवानों की ओर गोलियां चलाईं। इसी के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें जवानों की ओर से भरपूर जवाब दिया गया। इस कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो गए।
ये पंक्तियां लिखे जाने तक आतंकियों के नाम और संगठन की पहचान की जा रही थी। साथ ही उनके कब्जे से हथियार, गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री मिली है। इससे पहले, घाटी में विभिन्न कार्रवाइयों में कई आतंकियों का खात्मा किया जा चुका है।