जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में आतंकी ढेर, फरार आतंकी भी ट्रक ड्राइवर समेत गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में आतंकी ढेर, फरार आतंकी भी ट्रक ड्राइवर समेत गिरफ्तार

सुरक्षा बलों के जवान। प्रतीकात्मक चित्र। स्रोत: PixaBay

श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों ने कार्रवाई कर एक आतंकी को ढेर कर दिया। इस दौरान एक आतंकी फरार हो गया जिसे बाद में पुल​वामा से दबोचा गया।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कुछ आतंकियों के छिपे होने के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों के जवान बडगाम जिले के मोचुवा इलाके में पहुंचे और घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

इस बीच आतंकियों ने जवानों की ओर गोलीबारी शुरू कर दी जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इसी के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई।

अधिकारी के अनुसार, इस कार्रवाई में एक आतंकी ढेर हो गया। उसके कब्जे से एक राइफल और एक पिस्तौल बरामद हुई है। अभी इस बात को लेकर जानकारी हासिल की जा रही है कि इस आतंकी का नाम क्या था और किस संगठन से जुड़ा था।

वहीं, मुठभेड़ स्थल से एक आतंकी फरार हो गया। उसे पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने पीछा किया। वह पुलवामा जिले के ख्रीयू इलाके से पकड़ा गया। उसे एक ट्रक ड्राइवर उस इलाके में ले गया था। मामले में ड्राइवर की भी गिरफ्तारी हो गई है। सुरक्षा बलों को ट्रक से पिस्तौल और ग्रेनेड मिला है।

About The Author: Dakshin Bharat