श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों ने जोरदार कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। यह जानकारी पुलिस ने दी है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को अपने खुफिया सूत्रों से सूचना मिली थी कि पुलवामा जिले में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। सूचना के आधार पर शनिवार सुबह नामिबियान तथा मारसार वनक्षेत्र और दाचीगाम के इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया गया।
खुद को घिरते देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों के जवानों की ओर गोलियां चलाईं। इसके बाद जवानों की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई और मुठभेड़ शुरू हो गई। कुछ समय बाद सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया।
ये पंक्तियां लिखे जाने तक आतंकियों के नाम और संगठन के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी। इनके बारे में उक्त जानकारी तलाशी जा रही है। बता दें कि हाल में सुरक्षा बलों ने बड़ी संख्या में आतंकियों को मार गिराया है।