जम्मू/दक्षिण भारत। जम्मू हवाईअड्डे के अत्यधिक सुरक्षा वाले तकनीकी क्षेत्र में शनिवार देर रात दो धमाके हुए। अधिकारियों ने बताया कि पहले धमाके के पांच मिनट बाद दूसरा धमाका हुआ।
जानकारी के अनुसार, घटना देर रात करीब सवा एक बजे की है। इससे इमारत को नुकसान पहुंचा है। बताया गया कि धमाके से इमारत की छत ढही है। इस जगह की देखरेख वायुसेना करती है। वहीं, दूसरा धमाका जमीन पर हुआ। हालांकि इससे किसी के हताहत होने के समाचार नहीं हैं।
इस संबंध में रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘जम्मू में वायुसेना के अड्डे में धमाके की खबर मिली है। इसमें कोई जवान हताहत नहीं हुआ है और न ही कोई साजो-सामान क्षतिग्रस्त हुआ है। जांच चल रही है और विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।’
बता दें कि उक्त घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया। घटना के पीछे जिन तत्वों की भूमिका है, उनका पता लगाया जा रहा है।