जयपुर/भाषा। राजस्थान पुलिस ने टशन में सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ तस्वीरें डालने वालों को हथकड़ी पहनाने की पूरी योजना बनाई है।
राजस्थान पुलिस के विशेष शाखा एटीएस और एसओजी के वरिष्ठ अधिकारियों ने राज्य के सभी रेंज पुलिस महानिरीक्षकों और जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे हथियारों के साथ तस्वीरें पोस्ट कर आतंक फैलाने वालों की पहचान करें।
एसओजी के पुलिस अधीक्षक रणधीर सिंह ने बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और राजपासा (राजस्थान प्रिवेंशन आफ एंटी सोशल एक्टीविटीज एक्ट) के तहत तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एटीएस और एसओजी) अनिल पालीवाल ने हाल ही में इस संबंध में आदेश जारी किए थे। उन्होंने बताया कि रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को सोशल मीडिया पर सक्रिय ऐसे तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है।
लोगों में आतंक पैदा करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस तरह के बढ़ते चलन पर लगाम लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है।
पश्चिमी राजस्थान और हरियाणा सीमा से सटे क्षेत्रों में विभिन्न अपराधी गिरोह के सदस्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, खासतौर पर फेसबुक पर इस तरह की पोस्ट डालने में सक्रिय हैं।