नई दिल्ली/भाषा। भाजपा की सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को कहा कि देश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है और इस संदर्भ में कानून मोदी सरकार ही बना सकती है।
लोकसभा में ‘मोटर यान (संशोधन) विधेयक-2019’ पर चर्चा में भाग लेते हुए उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के बिना सड़क दुर्घटनाएं नहीं रुक सकतीं। इसके लिए कानून बनना चाहिए और यह काम इसी सरकार में हो सकता है।
उन्होंने कहा कि ऐसा कानून बने जिसमें यह प्रावधान किया जाए कि जिनके तीन बच्चों से ज्यादा हैं वो चुनाव नहीं लड़ सकते। यह शुरुआत हम सांसदों से ही होनी चाहिए।
जदयू के सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी है कि बिहार की तर्ज पर पूरे देश में शराबबंदी हो।