अलवर सामूहिक दुष्कर्म मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार

अलवर सामूहिक दुष्कर्म मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार

सांकेतिक चित्र

जयपुर/भाषा। राजस्थान के अलवर जिले के थानागाजी थाना क्षेत्र में पांच आरोपियों द्वारा एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म और वीडियो वायरल करने के मामले में बुधवार रात चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान महेश गुर्जर के रूप में की गई है। आरोपी ने महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया था।

उन्होंने बताया कि इस गिरफ्तारी के साथ पांच आरोपियों में से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दुष्कर्म के तीन आरोपी और एक वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

गौरतलब है कि 26 अप्रैल को मोटरसाइकिल पर अपने पति के साथ जा रही एक महिला के साथ पति के सामने ही पांचों आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इस संबंध में दो मई को एफआईआर दर्ज की गई थी।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

About The Author: Dakshin Bharat