जयपुर/भाषा। राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने जस्टिस एस. रविन्द्र भट्ट को राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई। जस्टिस भट्ट ने हिन्दी भाषा में शपथ ली।
समारोह के प्रारम्भ में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा जारी मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति का वारंट पढ़कर सुनाया।
समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, मंत्रिमंडल के सदस्य, जनप्रतिनिधि, उच्चतम न्यायालय व राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, सहित जस्टिस भट्ट के परिजन भी मौजूद थे।
देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.