युवाओं में कौशल विकास के साथ उद्यमिता को मिले बढ़ावा : गहलोत

युवाओं में कौशल विकास के साथ उद्यमिता को मिले बढ़ावा : गहलोत

जयपुर/भाषा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार कौशल विकास को बढ़ावा देने की दिशा में गंभीरता से प्रयास कर रही है और हमारा प्रयास है कि कौशल विकास के साथ-साथ युवाओं में उद्यमिता को भी बढ़ावा दिया जाए।
भारतीय शिल्प संस्थान के दीक्षान्त समारोह को सम्बोधित कर रहे गहलोत ने कहा हमारी सरकार प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है। उद्यमियों की सुविधा के लिए एक कानून के माध्यम से हमने उद्यम शुरू करने वाले किसी भी उद्यमी को तीन वर्ष तक विभिन्न स्वीकृतियों व निरीक्षण से छूट दी है। इससे नए उद्यमियों को अपना उद्यम लगाने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना लाई जा रही है और सिंगल विन्डो सिस्टम को और मजबूत किया जा रहा है।
गहलोत ने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति चिन्ताजनक है। उन्होंने कहा उद्योग एवं व्यापार जगत, मध्यम वर्ग एवं मजदूर वर्ग पर अर्थव्यवस्था की मंदी का असर दिखाई दे रहा है। ऐसे में हमारे युवा कौशल विकास का प्रशिक्षण लेकर अपनी उद्यमिता को आगे बढ़ाते हुए अर्थव्यवस्था को मजबूती दे सकते हैं।

About The Author: Dakshin Bharat