जोधपुर/एजेन्सी। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने रविवार को कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की गलत नीतियों के चलते जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू हुआ और 42 हजार लोगों की जान गई। चौधरी अपने गृह जिले मे विद्या भारती की ओर से संचालित आदर्श विद्या मंदिर में स्कूली बच्चों से मुलाकात के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।
केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि इसी महीने अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है। राम मंदिर के फैसले पर साफ तौर पर कहना है कि जो भी फैसला आएगा वह मंजूर है। भारत हमेशा शांति के लिए जाना जाता है। इसी से जुड़े एक सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा कि राम मंदिर तो बनेगा और अयोध्या में ही बनेगा। उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में है। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सही तरीके से सुना है। जो भी फैसला आएगा हमें मंजूर है। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान आदर्श विद्या मंदिर पहुंच कर बच्चों से मुलाकात की थी। उसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की।
कैलाश चौधरी ने कहा कि विपक्ष हमेशा से अफवाहें फैलाता आ रहा है। अनुच्छेद 370 हटने से पहले विपक्ष हमेशा से कहता था कि जम्मू- कश्मीर से अगर अनुच्छेद 370 हटा तो हालात खराब हो जाएंगे। आज आप देख सकते हैं कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद पूरी तरह से हालात सामान्य हैं। मैं खुद भी जम्मू जा कर आया हूं। वहां के हालात एकदम सामान्य हैं और पूरे देश में अनुच्छेद 370 हटाने का स्वागत किया गया है।
नेहरू की गलत नीतियों के चलते कश्मीर में लगा अनुच्छेद 370 : कैलाश चौधरी
नेहरू की गलत नीतियों के चलते कश्मीर में लगा अनुच्छेद 370 : कैलाश चौधरी