जालोर/एजेन्सी। राजस्थान के जालोर जिले के सांचौर में शुक्रवार सुबह एक करीब पौने तीन किलो का विशेष धातु गिरा। जिसे उल्का पिंड भी बताया जा रहा है। पुलिस ने सुरक्षित रखवाया है। अब जोधपुर विश्र्व विद्यालय की टीम जांच के लिए आएगी।सांचौर थानाधिकारी अरविंद पुरोहित ने बताया कि दिनांक 19 जून 20 को प्रातः सात बजे करीब जरीये टेलिफोन सूचना मिली कि गायत्री कॉलेज के पास आकाश से गर्जना के साथ कोई वस्तु गिरी हैं जो जमीन में धंस गयी हैं । इस सूचना पर ड्यूटी ऑफिसर मय जाब्ता को मौके पर पहुंचने की हिदायत की गये और थानाधिकारी मय जाब्ता भी मौके को रवाना हुये।
पुलिस के अनुसार सांकेतिक स्थान गायत्री कॉलेज के पास कस्बा सांचोर पहुंचने पर उसकी तलाश की गई्। जानकारी के अनुसार भंसाली हॉस्पिटल के पास वाली कॉलोनी को जाने वाली सड़क के किनारे अजयराज देवासी के मकान के पास ही रोड किनारे एक धातुनुमा वस्तु जमीन में धंसी हुई नजर आई्। सुरक्षा कारणों से रिबन लगाकर घटना क्षेत्र को सुरक्षित किया गया और सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचोर, एसडीएम सांचोर , सीओ सांचोर और सेन्ट्रल आईबी पोस्ट प्रभारी भी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार इस धातु का बाह्य रूप से गहनता पूर्वक निरीक्षण कर सुरक्षा इन्तजाम किए और उक्त वस्तु को सावधानीपूर्वक जमीन से निकाला गया। यह वस्तु गर्म अवस्था में थी जिसको मिट्टी में सुरक्षित रखी गई्। ठण्डी होने पर एक कांच के जार में सुरक्षित रखा गया हैं्। सूचना पाकर मौके पर एकत्रित आये कस्बेवासियों को समझाइश कर हटा दिया गया हैं । निर्देशानुसार उक्त वस्तु को जो किसी धातु से बनी हुई लग रही हैं जिसका काले पत्थर नुमा आकार हैं को एक जार में रखवाई जाकर सुरक्षित कर ली गई हैं्।