जयपुर/भाषा। अजमेर की दरगाह ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के आध्यात्मिक प्रमुख सैयद जैनुल आबेदीन अली खां ने लोगों से एकजुट होने और कुछ समय के लिए हर तरह के धरने प्रदर्शन को समाप्त कर इस महामारी को पराजित करने की अपील की है।
उन्होंने अपनी अपील में कहा कि जहां-जहां भी देश में धरने प्रदर्शन चल रहे हैं, उनको कुछ समय के लिये स्थगित करें क्योंकि इस समय पूरे देश को एकजुट होकर कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ना है।
एक बयान में उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार ने इस मुद्दे पर कई बड़े फैसले लेते हुए इसकी रोकथाम के लिए और हमारे देशवासियों को इस वायरस से बचाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं जिनका हमें सख्ती के साथ पालन करने की जरूरत है ताकि हमारे देश का हर नागरिक इस कोरोना वायरस की महामारी से बच सके।
उन्होंने कहा, ‘पूरे देश के हर नागरिक को इससे सुरक्षित रखना है। हम हमारे आपसी विवादों और मनमुटाव से उपर उठकर देश हित में, जनता के हित में कुछ समय के लिए हर तरीके के धरने प्रदर्शन को समाप्त कर कोरोना वायरस को पराजित करें और देश को इस महामारी से बचाएं।’
खां ने कोरोना वायरस से बचने के लिए कम यात्रा करने, साफ-सफाई, घरों में रहने और सार्वजनिक स्थानों पर न जाने जैसे 10 बिंदुओं का पालन करने की अपील की है।