नई दिल्ली/भाषा। उच्चतम न्यायालय ने कोटा के एक अस्पताल में 100 से अधिक नवजात बच्चों की मौत के मामले की जांच का अनुरोध करने संबंधी एक याचिका पर राजस्थान सरकार से सोमवार को जवाब मांगा।
प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे, न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ ने प्रख्यात चिकित्सक केके अग्रवाल तथा सामाजिक कार्यकर्ता बी मिश्रा की ओर से दायर याचिका पर राज्य सरकार को नोटिस जारी दिया।
याचिका में कोटा के सरकारी अस्पताल में उचित मशीनों के अभाव में नवजात बच्चों की मौत के मामले की जांच की मांग की गई है। गौरतलब है कि कोटा के सरकारी अस्पताल में हाल ही में 100 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी।