जयपुर/भाषा। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार का समर्थन कर रहे विधायक शुक्रवार दोपहर को राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करेंगे। राजभवन सूत्रों ने बताया कि विधायकों को समय दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने समर्थक विधायकों के साथ राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य में जारी राजनीतिक रस्साकशी के बीच मुख्यमंत्री गहलोत हफ्ते भर में तीन बार राज्यपाल से मुलाकात कर चुके हैं।