जयपुर/भाषा। उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थकों ने पायलट गुट की ताकत दिखाने के लिए सोमवार को कांग्रेस विधायकों का एक लघु वीडियो जारी किया।
दस सेकंड के इस वीडियो को पायलट के प्रवक्ता ने अधिकारिक वॉट्सऐप ग्रुप में जारी किया जिसमें लगभग 16 विधायक एक घेरे में बैठे हुए हैं। इसके अलावा छह अन्य लोग भी वीडियो में मौजूद हैं लेकिन उनकी पहचान नहीं हो सकी। वीडियो में पायलट नहीं दिखाई दिए।
इंद्रराज गुर्जर, मुकेश भाकर, हरीश मीणा सहित कुछ विधायकों को देखा जा सकता था। पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने ट्वीट मे लिखा ‘परिवार’ के साथ वीडियो।
लाडनूं से विधायक मुकेश भाकर ने ट्वीट किया, ‘जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है। उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है। कांग्रेस में निष्ठा का मतलब है अशोक गहलोत की गुलामी। वो हमें मंजूर नहीं।’