जयपुर/भाषा। राजस्थान में 975 ग्राम पंचायतों में पंच तथा सरपंच चुनने के लिए मंगलवार सुबह तीसरे चरण का मतदान शुरू हुआ।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।
मतदान के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। मतदान के दौरान मतदाताओं का मास्क पहनना अनिवार्य है। मतदान केन्द्रों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए व्यवस्था की गई है।
राजपुरोहित ने बताया कि मतदान शाम साढ़े पांच बजे तक होगा और उसके बाद मतगणना की जाएगी। तीसरे चरण में कुल 31,87,587 लोगों को मतदान करने का अधिकार है। चौथे चरण का मतदान 10 अक्टूबर को होगा।