राजस्थान के अनेक जिलों में भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’

राजस्थान के अनेक जिलों में भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’

प्रतीकात्मक चित्र

जयपुर/भाषा। राजस्थान के अनेक हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है और मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी 24 घंटे में विभिन्न जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।

विभाग का कहना है कि बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 250 मिमी बारिश जयपुर के पास जमवारामगढ़ में दर्ज की गई। इसके अलावा जयपुर में 18 सेंटीमीटर, आमेर में 15 सेंटीमीटर, टोंक के मालपुरा में एक सेंटीमीटर, बस्सी में 13 सेमी, अजमेर में पिसांगन में 11, श्रीमाधोपुर में 10 सेमी बारिश दर्ज की गई। कोटा, जोधपुर, पाली, नागौर व सवाई माधोपुर एवं भरतपुर के अनेक इलाकों में भी अच्छी बारिश हुई है।

विभाग ने अगले 24 घंटे में राज्य के अजमेर, सिरोही, जालौर, पाली एवं जोधपुर जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का ‘रेट अलर्ट’ जारी किया है। इसी तरह अनेक जिलों में भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है।

About The Author: Dakshin Bharat