बीएसएफ ने बाड़मेर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

बीएसएफ ने बाड़मेर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

नई दिल्ली/भाषा। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने राजस्थान के बाड़मेर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया।

बीएसएफ ने बताया, ‘बीएसएफ जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते और बाड़ पर चढ़ने की कोशिश करते हुए एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को देखा। उसे ललकारा गया लेकिन उसने फिर भी बाड़ पार की और दूसरी तरफ भाग गया।’

उसने बताया, ‘सैनिकों ने उस पर गोली चलाई और वह झाड़ी के पीछे छिप गया लेकिन बाद में इलाके की तलाशी के दौरान मृत पाया गया।’ उन्होंने बताया कि यह घटना सीमा पर बखासर इलाके में शुक्रवार देर रात करीब एक बजे हुई।

बीएसएफ के गश्ती दल ने पाकिस्तान की ओर से 10 से 15 टॉर्च की लाइटें देखीं और चिल्लाने की आवाज सुनी। अधिकारियों ने बताया कि यह पहली बार है कि इस इलाके में रात के दौरान घुसपैठ की कोशिश की गई है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देश में आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर बीएसएफ को अत्यधिक चौकन्ना रहने को कहा गया है।

About The Author: Dakshin Bharat