पुणे मेेंं दो दिवसीय गुरुपूर्णिमा पर्व आज से

पुणे मेेंं दो दिवसीय गुरुपूर्णिमा पर्व आज से

पुणे। तिरुपति के सिद्धेश्वर तीर्थ के तत्वावधान में यहां दो दिवसीय गुरुपूर्णिमा पर्व का आगाज शनिवार से ब्रह्मर्षि गुरुवानंदजी स्वामी के सान्निध्य में शुरु होगा। आश्रम के राष्ट्रीय सह संयोजक एवं मीडिया प्रभारी बिन्नू तंवर ने बताया कि पुणे के गंगाधाम चौक स्थित गुलटेक़डी मार्केट यार्ड में आयोजित इस कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं। अशोक गोयल की अध्यक्षता में होने वाले इस पर्व के मुख्य आयोजक आश्रम के राष्ट्रीय सह संयोजक अमरनाथ जैन हैं। शनिवार शाम ४ बजे से तथा रविवार को शाम ६ बजे से कार्यक्रम शुरु होगा, जिसमें स्वामीजी के सान्निध्य में देश के राजनीति, बॉलीवुड व उद्योग जगत सहित प्रशासन से जु़डी विशिष्ट शख्सियतें शामिल होंगी।शुक्रवार शाम आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम मोदी, ओमप्रकाश रांका, मीडिया प्रभारी प्रकाश सेठिया ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लियाएवं कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर आश्रम के समन्वयक शांतिलाल मेहता, आशीष मेहता, सुमन सेठिया, राजेश चोरि़डया, अजीत सुराणा, नम्रता मेहता, युवा महिला योग अध्यक्ष प्रिया गोलेच्छा व बालकिशन सहित आश्रम से जु़डे अनेक राष्ट्रीय व स्थानीय पदाधिकारीगण मौजूद थे। घनश्याम मोदी ने कहा कि देश-विदेश से हजारों भक्तों के आगमन से यह आयोजन एतिहासिक होगा। गुरुभक्तों के ठहरने, भोजन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए गठित समितियों के पदाधिकारियों को भी मोदी ने निर्देशित किया कि बाहर से आने वाले भक्तों को परेशानी ना हो इसलिए परस्पर समन्वय से कार्य होना चाहिए। तंवर ने बताया कि पुणे के रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड व हवाई अड्डे पर भी कार्यकर्ताओं की टीम लगाई गई है जो गुरुभक्तों को ठहराव स्थल तक पहुंचाएंगे।

About The Author: Dakshin Bharat