नारायणमूर्ति ने की मोदी सरकार की तारीफ, कहा- विकास और अनुशासन पर ध्यान अच्छी बात

नारायणमूर्ति ने की मोदी सरकार की तारीफ, कहा- विकास और अनुशासन पर ध्यान अच्छी बात

इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति

नई दिल्ली। प्रसिद्ध उद्योगपति नारायणमूर्ति ने केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिए उठाए गए कदमों को सराहा है। एक अंग्रेजी चैनल को दिए साक्षात्कार में मूर्ति ने मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों और उनसे आए बदलावों का उल्लेख किया। उन्होंने जीएसटी सहित उन कदमों की तारीफ की जिससे देश की अर्थव्यवस्था को फायदा हुआ है।

मूर्ति ने भारत की अर्थव्यवस्था को तेजी से बढ़ाने के लिए मोदी सरकार की तारीफ की। उन्होंने प्रधानमंत्री के अलावा उनकी कैबिनेट की भी सराहना की और कहा, भ्रष्टाचार भी काफी हद तक कम हुआ है। उन्होंने आर्थिक प्रगति का उल्लेख किया और कहा कि उनका मानना है, प्रधानमंत्री मोदी एक मजबूत आर्थिक प्रगति वाली सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं।

नारायणमूर्ति ने जीएसटी और दिवालियापन कानून जैसे सुधारों पर भी अपने विचार प्रकट किए। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हम हर चीज के लिए प्रधानमंत्री को उत्तरदायी नहीं ठहरा सकते। उन्होंने नौकरशाही की भूमिका को रेखांकित किया। मूर्ति ने कहा, बतौर प्रधानमंत्री विकास और अनुशासन पर ध्यान दिया जाना अच्छी बात है। उन्होंने निरंतरता को देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा बताया।

मूर्ति ने आरबीआई और केंद्र सरकार के बीच कथित विवाद पर कहा कि दोनों ही काम कर रहे हैं और इसका समाधान निकाल लेंगे। इसके अलावा मंदिर और प्रतिमा निर्माण पर मूर्ति बोले कि यह उनके लिए चिंता की बात नहीं है। देश में रोजगार के सृजन के लिए मोदी सरकार क्या करे, इस पर मूर्ति ने कहा कि कारोबार के लिए बेहतर स्थितियों के निर्माण के साथ ही दुनियाभर से कारो​बारियों से निवेश लाने का कार्य करे।

मूर्ति ने देश के कारोबारियों से कहा है कि युवाओं को नौकरी के लिए तैयार करने के लिए आवश्यक है कि नए दौर की तकनीक में निवेश और प्रशिक्षण को काफी अहमियत दी जाए। उन्होंने पिछले डेढ़ दशक में इन्फोसिस की कामयाबी का यह राज़ बताया। उन्होंने कहा कि कंपनी ने हजारों युवाओं को प्रशिक्षण दिया है।

About The Author: Dakshin Bharat