पटना। राजद प्रमुख लालू यादव के बेटे तेज प्रताप ने तलाक की अर्जी और उसके बाद मीडिया के सामने दिए अपने बयानों से जाहिर किया है कि अब उन्हें इस फैसले से पीछे लेकर आना आसान नहीं होगा। तेज प्रताप ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या पर कई आरोप लगाए हैं, जिनमें से एक यह भी है कि वे अपने पिता चंद्रिका राय को छपरा से लोकसभा का टिकट दिलवाने का दबाव बना रही थीं।
तेज प्रताप ने ऐश्वर्या पर यह भी आरोप लगाया है कि वे उनके परिवार में फूट डालने की कोशिश में जुटी थीं और छोटे भाई तेजस्वी से लड़ाना चाहती थीं। वे कहती थीं कि तेजस्वी तुमसे जलता है। तेज प्रताप यह आरोप लगा चुके हैं कि उनकी शादी महज सियासी फायदे के लिए करवाई गई, जिसमें वे मोहरा बने और शादी के बाद से काफी परेशानी झेलते रहे।
तलाक का इरादा कर चुके तेज प्रताप ने कहा है कि ऐश्वर्या ने उनके परिजनों के संबंध में टिप्पणी की थी कि तुम्हारे यहां सब गंवार हैं। इस वजह से दोनों के बीच झगड़ा हो गया। जब तेज प्रताप की बड़ी बहन मीसा ने समझाइश करनी चाही तो उन पर भी ऐश्वर्या भड़क गईं। इसके बाद अब तेज प्रताप अपने परिजनों से भी खफा हैं। उन्होंने परिजनों पर आरोप लगाया है कि इस मामले में वे पक्षपात कर रहे हैं। उनका कहना है कि परिजन सिर्फ ऐश्वर्या का पक्ष ले रहे हैं और उनकी बात का कोई समर्थन नहीं कर रहा है।
तेज प्रताप ने ऐश्वर्या से तलाक लेने की वजह के पीछे दोनों की सोच और प्रवृत्ति को भी जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि वे धार्मिक स्वभाव वाले और साधारण इंसान हैं, जबकि ऐश्वर्या महानगर में पढ़ीं मॉडर्न महिला हैं। शादी के बाद हनीमून के विषय पर भी उन्होंने कहा है कि ऐश्वर्या इंडोनेशिया के बाली जाना चाहती थीं, लेकिन उनकी वहां जाने की इच्छा नहीं थी, क्योंकि उनकी प्रवृत्ति ऐसी जगह जाने की इजाजत नहीं देती।
लालू के परिवार का यह विवाद सुर्खियों में आने के बाद उनके सियासी प्रतिद्वंद्वियों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने लालू से पूछा है कि पहले दोनों भाई (तेज प्रताप और तेजस्वी) में विवाद हुआ और अब बहू—बेटे में। बताइए घरफोड़वा कौन? गौरतलब है कि लालू यादव ने एक बार अमर सिंह पर यह आरोप लगाया था कि वे घरों में विवाद की स्थिति पैदा कर उनमें फूट डाल देते हैं।
ये भी पढ़िए:
– जासूसी के जुर्म में 16 साल सजा के बाद रिहा हुए पाकिस्तानी का बदला दिल, साथ ले गया गीता
– पंजाब में आईएसआई की करतूत का भंडाफोड़, जासूसी के आरोप में बीएसएफ जवान गिरफ्तार
– बांग्लादेशी युवक ने धर्मनिरपेक्षता पर लिखा ब्लॉग तो भड़के कट्टरपंथी, जान बचाकर आया भारत
– तलाक पर तेज प्रताप: सियासी फायदे के लिए कराई शादी, मैं उत्तर तो ऐश्वर्या दक्षिण ध्रुव