एमडीएच के धर्मपाल गुलाटी की मौत की खबर झूठी, सोशल मीडिया पर फैली थी अफवाह

एमडीएच के धर्मपाल गुलाटी की मौत की खबर झूठी, सोशल मीडिया पर फैली थी अफवाह

नई दिल्ली। मसाला कंपनी एमडीएच के मालिक धर्मपाल गुलाटी की मौत की अफवाह रविवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। इसके बाद कई समाचार वेबसाइटों ने उसकी पड़ताल किए बना खबर प्रकाशित कर दी। इससे अफवाह को और बल मिला। धर्मपाल गुलाटी के परिजनों ने स्पष्ट किया कि वे अभी जिंदा हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं। फिर कई जगह उक्त खबर का खंडन प्रकाशित किया गया।

उनके परिजनों ने एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि धर्मपाल गुलाटी उनके बीच हैं और अभी भोजन करके आए हैं। परिजनों ने बताया कि किसी ने धर्मपाल गुलाटी के पिता की तस्वीर लगाकर यह अफवाह फैला दी कि एमडीएच के मालिक नहीं रहे। सोशल मीडिया पर यह काफी तेजी से फैली। इसी का असर था कि कई समाचार वेबसाइटों ने भी इसे हाथोंहाथ लिया और देहांत की खबर छाप दी।

परिजनों ने बताया कि धर्मपाल गुलाटी की उम्र 96 साल है। अफवाह फैलने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे थे। बता दें कि धर्मपाल गुलाटी के पिता का नाम चुन्नी लाल था जिनका कई वर्ष पहले देहांत हो चुका है।

धर्मपाल गुलाटी मसालों के कारोबारी के रूप में मशहूर हैं। उनका जन्म 1922 में सियालकोट में हुआ था, जो अब पाकिस्तान में है। वहां उनकी मसालों की दुकान थी। धर्मपाल गुलाटी अपने पिता के साथ दुकान पर बैठा करते थे। उसी दौरान उन्होंने कारोबार के तौर-तरीके सीखे। भारत विभाजन के बाद उन्हें अपना घर, संपत्ति और कारोबार वहीं छोड़कर दिल्ली आना पड़ा। यहां उन्होंने फिर से मेहनत की और मसालों के बड़े कारोबारी के रूप में मशहूर हुए।

ये भी पढ़िए:
– बैंक मैनेजर का कारनामा: अमीरों के खातों से रकम निकाल गरीबों को भेजी, बांट दिए करोड़ों
– राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मप्र में क्या है सीटों का गणित और कौन बिगाड़ सकता है चुनावी बिसात?
– इन 5 राज्यों में बज गया चुनावी बिगुल, जानिए कहां कब होगा मतदान
– बंदर को बस चलाना सिखा रहा था ड्राइवर, वायरल हुआ यह वीडियो
– क्या राजस्थान में तीसरे मोर्चे के नाम पर सियासी जुगलबंदी कांग्रेस को पहुंचाएगी नुकसान?

About The Author: Dakshin Bharat