सिंघवी का ट्वीट- हलाला जायज और एक्टिंग हराम, क्या ऐसे तरक्की करेगा हिंदुस्तान का मुसलमान?

सिंघवी का ट्वीट- हलाला जायज और एक्टिंग हराम, क्या ऐसे तरक्की करेगा हिंदुस्तान का मुसलमान?

अभिषेक मनु सिंघवी एवं जायरा वसीम

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने के फैसले पर दी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। ‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम के धार्मिक कारणों से बॉलीवुड छोड़ने के ऐलान के बाद देश-दुनिया से चर्चित लोगों और आम नागरिकों ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी भी इस बहस में कूद पड़े हैं। सिंघवी ने एक ट्वीट किया, ‘हलाला जायज और एक्टिंग हराम, क्या ऐसे तरक्की करेगा हिंदुस्तान का मुसलमान?’ इसके बाद उन्होंने हैशटैग जायरा वसीम लिखा।

कांग्रेस नेता के इस ट्वीट को अब तक 3,493 बार रिट्वीट किया जा चुका है। इसके अलावा 12,370 यूजर्स ने इसे लाइक किया है। एक यूजर ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, क्या यह वास्तव में आप ही कह रहे हैं? मुझे इस पर यकीन नहीं हो रहा। एक अन्य यूजर ने सिंघवी के इस ट्वीट पर आश्चर्य जताते हुए लिखा, यह मैं क्या देख रहा हूं?

हालांकि कुछ यूजर्स ने सिंघवी के इस ट्वीट पर आपत्ति भी जताई। उन्होंने लिखा कि बॉलीवुड छोड़ने के एक अभिनेत्री के निजी फैसले को आप किसी समाज से जोड़कर नहीं देख सकते। सैयद नामक एक यूजर ने लिखा कि वे सिंघवी से ऐसे ट्वीट की आशा नहीं करते। इसी प्रकार खालिद नामक यूजर ने सिंघवी से सवाल किया, जायरा के फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के फैसले को मुसलमानों की तरक्की से क्यों जोड़ा? ये (सिंघवी) उसी कांग्रेस से हैं जिसने आज तक सच्चर कमेटी की सिफारिश लागू करने की कोशिश तक नहीं की और बात तरक्की की करते हैं।

बता दें कि जायरा वसीम ने कहा था कि उन्होंने धार्मिक मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए बॉलीवुड छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि इन पांच वर्षों में वे अपनी अंतरात्मा से लड़ती रहीं। उन्होंने इसे बहुत सोच-समझकर लिया गया फैसला बताया था। इसके बाद यह सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर बहस का मुद्दा बन गया।

About The Author: Dakshin Bharat