Dakshin Bharat Rashtramat

मुंबई से पुणे, नासिक और वडोदरा के बीच अगले हफ्ते से प्रयोग के तौर चलेंगी वंदे भारत जैसी ट्रेनें

मुंबई से पुणे, नासिक और वडोदरा के बीच अगले हफ्ते से प्रयोग के तौर चलेंगी वंदे भारत जैसी ट्रेनें

वंदे भारत ट्रेन

मुंबई/भाषा। नई दिल्ली और वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की सफलता से उत्साहित रेलवे मुंबई से पुणे, नासिक एवं वडोदरा के बीच ऐसी अर्द्ध उच्च गति वाली ट्रेनें चलाने की संभावना तलाशने की योजना बना रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस से नई दिल्ली और वाराणसी के बीच यात्रा का समय 40 फीसदी घट गया है।

रेलवे बोर्ड के सदस्य (रॉलिंग स्टॉक) राजेश अग्रवाल ने कहा, हम यह पता करना चाहते हैं कि क्या ऐसी ही ट्रेन मुम्बई से पुणे, मुम्बई से नासिक, मुम्बई से बड़ौदा के बीच भी चलाई जा सकती है… अगले हफ्ते से प्रयोग के तौर पर ऐसी ट्रेनें चलेंगी।

भारत सरकार के पदेन सचिव अग्रवाल ने कहा, हम वंदे भारत के पैटर्न पर अगले हफ्ते से ऐसी ट्रेनों का प्रायोगिक परीक्षण शुरू करने जा रहे हैं। एक एसी ईएमयू रेक और एक गैर एसी मेमू रेक मध्य एवं पश्चिम रेलवे को दिए जाएंगे। यदि परीक्षण योजना के हिसाब से सही रहा तो हम मुम्बई से पुणे, और नासिक के बीच यात्रा का समय घटाकर दो घंटे से कम कर लेंगे।

उन्होंने कहा, अंतिम निर्णय अब तक नहीं लिया गया है। फिलहाल हम केवल संभावना तलाश रहे हैं। उन्होंने कहा कि रेल मार्गों पर अत्यधिक यातायात और ट्रैकों समेत बुनियादी ढांचों का उन्नयन रेलवे के सामने बड़ी चुनौतियां हैं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture