अभिनंदन अगले दो सप्ताह में फिर उड़ाएंगे मिग 21

अभिनंदन अगले दो सप्ताह में फिर उड़ाएंगे मिग 21

विंग कमांडर अभिनंदन

नई दिल्ली/भाषा। विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान अगले दो सप्ताह में मिग 21 उड़ाने के लिए तैयार हैं। एक मेडिकल बोर्ड ने फाइटर कॉकपिट में उनकी वापसी का रास्ता साफ कर दिया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

विंग कमांडर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान एक बड़ा चेहरा बने थे। भारत और पाकिस्तान की वायु सेना के बीच हवाई संघर्ष के दौरान 27 फरवरी को दुर्घटनाग्रस्त हुए मिग 21 से बाहर निकलने में अभिनंदन घायल हो गए थे।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, आईएएफ बेंगलूरु के इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन ने अभिनंदन को दोबारा उड़ान भरने की मंजूरी दे दी। इस मंजूरी से पहले उनकी चिकित्सीय जांच हुई और वे उसे पास कर गए।

उन्होंने बताया कि विंग कमांडर अगले दो सप्ताह में उड़ान भरना शुरू कर सकते हैं। अभिनंदन का मिग-21 बाइसन 27 फरवरी को पाकिस्तान के साथ हवाई संघर्ष के बाद पाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

अभिनंदन को जब पाकिस्तानी सेना ने पकड़ा था तब उन्होंने अदम्य साहस का परिचय दिया, जिसकी तारीफ की जाती है। पायलट को एक मार्च को पाकिस्तान ने छोड़ा था।

About The Author: Dakshin Bharat