नई दिल्ली/भाषा। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी)के पास तंगधार सेक्टर में रविवार को भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के पांच जवान मारे गए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई उस वक्त हुई जब पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को घुसाने के लिए गोलियां चलाईं।
उन्होंने बताया कि भारतीय सेना को भी जवाबी कार्रवाई करते हुए भारी गोलाबारी करनी पड़ी और एलओसी के पास कई आतंकवादी कैंपों को निशाना बनाया।
पुलिस के अनुसार पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में एक नागरिक मारा गया और तीन अन्य घायल हो गए।