इफको ने यूरिया के अलावा अन्य उर्वरकों का खुदरा मूल्य 50 रु. प्रति पैकेट कम किया

इफको ने यूरिया के अलावा अन्य उर्वरकों का खुदरा मूल्य 50 रु. प्रति पैकेट कम किया

उर्वरक.. सांकेति​क चित्र

नई दिल्ली/भाषा। इफको ने वैश्विक स्तर पर कच्ची सामग्रियों तथा तैयार उर्वरकों के दाम में आ रही कमी के मद्देनजर डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) समेत जटल उर्वरकों का खुदरा मूल्य शुक्रवार को प्रति पैकेट 50 रुपए तक कम कर दिया।

इफको के प्रबंध निदेशक यूएस अवस्थी ने कहा, कच्ची सामग्रियों तथा तैयार उर्वरकों के दाम में वैश्विक स्तर पर आ रही कमी को देखते हुए हमने डीएपी तथा सभी जटिल उर्वरकों का खुदरा मूल्य कम किया है।

उन्होंने कहा कि इफको ने डीएपी के 50 किलोग्राम के पैकेट का अधिकतम खुदरा मूल्य 50 रुपए घटाकर 1,200 रुपए कर दिया है।

इसी तरह एनपीके-1 और एपनीके-2 के पैकेट का दाम 50-50 रुपए घटाकर क्रमश: 1,200 रुपए और 1,210 रुपए कर दिया गया है। एनपी कॉम्पलैक्स का दाम भी 50 रुपए घटाकर 950 रुपए किया गया है।

अवस्थी ने कहा कि संशोधित कीमतों में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) शामिल है। नई कीमतें 11 अक्टूबर से प्रभावी होंगी। नीम कोटेड यूरिया के 45 किलोग्राम के पैकेट की कीमत 266.50 रुपए ही रहेगी। इफको ने इससे पहले डीएपी और जटिल उर्वरकों का भाव इस साल जुलाई में कम किया था।

About The Author: Dakshin Bharat