नई दिल्ली/भाषा। गूगल मैप्स ने देश के 2,300 से अधिक शहरों में 57,000 से अधिक सार्वजनिक शौचालयों को सूचीबद्ध किया है। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी।
स्वच्छ भारत मिशन और केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के सहयोग से यह पहल 2016 में नई दिल्ली, भोपाल और इंदौर में शुरू की गई थी।
गूगल मैप्स के वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक अनल घोष ने एक बयान में कहा, गूगल मैप्स से हमारा उद्देश्य हमेशा लोगों की मदद करना रहा है।
घोष ने कहा, हमारा मानना है कि सार्वजनिक स्वच्छता सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना, वहां तक लोगों की आसान पहुंच बनाना, सामाजिक कल्याण का एक महत्वपूर्ण काम है। यह स्वच्छ आदतों और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के आधार का काम करता है।
कंपनी के अनुसार, उपयोगकर्ता गूगल सर्च, गूगल असिस्टेंट या गूगल मैप्स पर ‘पब्लिक टॉयलेट नियर मी’ टाइप कर इसकी जानकारी पा सकेंगे।