आरकेएस भदौरिया होंगे अगले वायुसेना प्रमुख

आरकेएस भदौरिया होंगे अगले वायुसेना प्रमुख

आरकेएस भदौरिया

नई दिल्ली/भाषा। एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया भारतीय वायुसेना के अगले प्रमुख बनेंगे तथा बीएस धनोआ की सेवानिवृत्ति के बाद यह दायित्व संभालेंगे। सरकार ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।

रक्षा मंत्रालय के प्रधान प्रवक्ता ने ट्विटर पर कहा, ‘सरकार ने वर्तमान में वायुसेना उप प्रमुख एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएम, एडीसी को अगला वायुसेना प्रमुख नियुक्त करने का निर्णय किया है।’

भारतीय वायुसेना के 25वें प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीरेन्द्र सिंह धनोआ 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। उन्होंने एक जनवरी 2017 को यह दायित्व संभाला था।

About The Author: Dakshin Bharat