नई दिल्ली/भाषा। तबलीगी जमात के दो सदस्यों के खिलाफ यहां नरेला में एक पृथकवास केंद्र के कमरे के सामने कथित तौर पर शौच करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस ने मंगलवार को कहा कि दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के रहने वाले हैं और उन्होंने पिछले महीने निजामुद्दीन में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस को पृथकवास केंद्र के सफाई कर्मचारियों से दोनों लोगों द्वारा उनके कमरे के बाहर शौच किए जाने की जानकारी मिली थी जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया।
घटना इस केंद्र की दूसरी मंजिल पर कमरा नंबर 212 के सामने की है। प्राथमिकी में कहा गया, ‘एक सफाई कर्मचारी और हाउस कीपिंग सुपरवाइजर ने घटना की जानकारी दी।
कमरे में ठहरे लोगों पर इस कृत्य को अंजाम देने का संदेह है। उन्होंने वायरस फैलने से रोकने में स्वास्थ्य विभाग और सरकार के निर्देशों का पालन नहीं किया।’