जम्मू/भाषा। फेसबुक के जरिए पाकिस्तानी लड़की के साथ सुरक्षा प्रतिष्ठानों से जुड़ी जानकारी कथित तौर पर साझा करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि सीमावर्ती अरनिया के रहने वाले राकेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उसने पाकिस्तानी लड़की से इलाके के सुरक्षा प्रतिष्ठानों की सूचना साझा की थी। पुलिस और अन्य एजेंसियां मामले की जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि आगे की पूछताछ के लिए उसे ‘ज्वाइंट इंटेरोगेशन सेंटर’ भेजा जाएगा। बता दें कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ऐसे मामलों के लिए बदनाम रही है।
उसके द्वारा सोशल मीडिया पर महिलाओं के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को प्रेमजाल में फंसाने और राज हासिल करने के कई मामलों का खुलासा हो चुका है।