इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सेना ने रविवार को कहा कि जासूसी के आरोप में यहां की जेल में बंद फांसी की सजायाफ्ता भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की क्षमा याचिका पर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। रक्षा विभाग के एक जांच समूह ने ट्वीट किया, कुलभूषण जाधव की क्षमा याचिका पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा मामले की समीक्षा कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक सेना प्रमुख जाधव के खिलाफ साक्ष्यों का विश्लेषण कर रहे हैं। इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर के मुताबिक जनरल बाजवा जाधव की ओर से पूर्व में दाखिल अपील पर अंतिम निर्णय लेंगे और यह निर्णय प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। आईएसपीआर के सूत्रों के मुताबिक जाधव ने पाकिस्तानी सेना की अपीलीय अदालत में अपनी याचिका खारिज होने के बाद जनरल बाजवा के समक्ष क्षमा याचिका पेश की है। उल्लेखनीय है कि पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी, जिसके खिलाफ भारत की अपील पर अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत ने रोक लगा दी है।
जाधव की क्षमा याचिका पर कोई अंतिम निर्णय नहीं : पाक सेना
जाधव की क्षमा याचिका पर कोई अंतिम निर्णय नहीं : पाक सेना