हासन। जिले में बुधवार को एक ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई जिसे देखने के बाद किसी भी हंसी निकल सकती है। कर्नाटक पुलिस हमेशा चुस्त दुरुस्त करने का दावा करती है लेकिन बुधवार को एक शराबी यातायात पुलिस की बाइक लेकर फरार होने की कोशिश करने लगा। शराबी बाइक चला रहा था और मस्ती में गाना गाते हुए और अपनी खींसे निपोड़ते हुए बाइक चला रहा था। उसे इस बात की जरा सी भी परवाह नहीं थी कि वह कानून तोड़ रहा है। लगभग एक किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ा। एक न्यूज एजेंसी ने इस शराबी का वीडियो अपलोड कर रहा है जिसे सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ शेयर किया जा रहा है। इस प्रकार की घटना से ऐसा लगता है कि शराबियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है।
जब पुलिस की बाइक लेकर भागा शराबी…..
जब पुलिस की बाइक लेकर भागा शराबी…..