चेन्नई। सोशल मीडिया पर ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ जैसे गानों से सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाली डिंचैक पूजा के सभी यू ट्यूब वीडियोज हटा दिए गए हैं। किसी कटप्पा सिंह नामक यूट्यूबर की ओर से की गई शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। पूजा के सभी वीडियो को कॉपीराइट अधिकार के उल्लंघन के मामले में हटाया गया है। उल्लेखनीय है कि यू ट्यूब अगर यह पाता है कि कोई यूट्यूबर कॉपीराइट का उल्लंघन कर रहा है या दूसरे के वीडियो या कंटेट चोरी कर बेच रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होती है और ऐसे यू ट्यूबर के वीडियो ब्लॉक कर दिए जाते हैं।
डिंचैक पूजा हो गई धड़ाम….
डिंचैक पूजा हो गई धड़ाम….