गवान गणेश सभी देवताओं में सबसे पहले पूजे जाते है। भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिये लोग उनके मंदिर में भिन्न भिन्न तरह से पूजा पाठ करते है और मन्नत मांगते है। लेकिन हम आपको एक ऐसे गणेश जी के बारे में बताने जा रह है जो भक्तों की प्रार्थना मोबाइल फोन के जरिये सुनते है। आपको बता दे कि मध्यप्रदेश के जूनी इंदौर में स्थित इस मंदिर का नाम चिंतामन गणेश मंदिर है। इससे पहल बीते चार दशक में यहां भक्तजन पत्रों के माध्यम से अपनी प्रार्थना भगवान गणेश तक पहुंचाते रहे है। खास बात यह है कि इस मंदिर देश के अनेक हिस्सों के साथ साथ विदेशो से भी पत्र आते थे। लेकिन अब आपको हैरानी होगी कि संचार के बदलते दौर में पत्रों के स्थान पर मोबाइल पर कॉल शुरू कर अपनी बात भगवान गणेश तक पहुंचाई जाने लगी है।जानकारी के मुताबिक यहां मोबाइल के जरिये अपनी फरियाद पहुंचाने का सिलसिला साल २००५ से शुरू हुआ था जो आज भी जारी है। होता यह है कि जब भी कोई व्यक्ति गणेश जी से बात करने की इच्छा करता है तो वह फोन सीधे गणेश जी की मूर्ति तक ले जाते है और भक्त का संदेश उन तक पहुंचा देते है। करीब १२०० साल पुराने इस मंदिर में विराजे चितामण गणेश को फोन करने की यह अनोखी परंपरा शुरू होने की पीछे एक जर्मनी में बसे उनके भक्त की कहानी है। बता दे कि इंदौर से संबंध रखने वाला यह भक्त जर्मनी में बसने के बाद हजारों मीलों की दूरी से भी भगवान गणेश को नियमित रूप से चिठ्ठियां लिखा करता था।
मोबाइल पर भक्तों की बात सुनते हैं गणेश
मोबाइल पर भक्तों की बात सुनते हैं गणेश