ज तक आपने बहुत सारे चिि़डयाघर देखें होंगे। उनमें अलग-अलग तरह के जानवर रहते है लेकिन आपको बता दें कि सिंगापुर में स्थित एक चिि़डयाघर में हंस के बच्चे को जू मैनेजमेंट जूते पहनाकर रखता है। आखिर इसकी वजह क्या है। तो आपको बता दे कि सिंगापुर के ज्यूरोंग बर्ड पार्क में इसी वर्ष एक हंस के बच्चे का जन्म हुआ था। इस बच्चे का वजन करीब १.५ किग्रा है। दरअसल इस बच्चे को कंक्रीट से बनी फ्लोर पर चलने में बहुत परेशानी होती है। इसलिये चिि़डयाघर प्रशासन इसकी खास देखभाल करता है। उसकी देखभाल के लिये चिि़डयाघर के मैनेजमेंट ने अलग से जूते बनाए है। ये जूते ऐसी डिजाइन से बनाए गए है कि हंस के बच्चे के पैरों में ठीक तरह से फिट हो जाते है। अब हमेशा हंस का बच्चा जूते पहन कर ही बाहर निकलता है। एनिमल केयर ऑफिसर गेरार्ड वॉन के मुताबिक अभी तक इस हंस के बच्चे के पैर पूरण रूप से विकसित नहीं हुए है। हंस ऐसा जीव है जो एक पैर पर ख़डा रह सकता है। इसलिये पैरों की हड्डिया मजबूत होना जरूरी है। इसलिये उसकी खास देखबाल की जा रही है।
एक ऐसा चिड़ियाघर, जहां जूता पहनकर घूमता है हंस का बच्चा
एक ऐसा चिड़ियाघर, जहां जूता पहनकर घूमता है हंस का बच्चा