भुवनेश्वर। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबलपुर तक राउरकेला-जम्मू तवी-राउरकेला एक्सप्रेस के विस्तार को शनिवार को हरी झंडी दिखाई।प्रभु ने पलासा और श्रीकाकुलम स्टेशन पर निशुल्क वाई फाई योजना की भी शुरुआत की और ईस्ट कोस्ट रेलवे के तहत आने वाले पार्वतीपुरम स्टेशन पर यात्रियों के प्रतीक्षा कक्ष और डोरमिट्रीज का उद्घाटन किया। शुरुआती फेरे के तहत विशेष ट्रेन सुबह करीब साढे़ ग्यारह बजे संबलपुर से जम्मू तवी के लिए रवाना हुई। बहरहाल विस्तारित हिस्से पर नियमित सेवा १३ अगस्त से शुरू नियमित कार्यक्रम के अनुसार रवाना होगी।
प्रभु ने संबलपुर से ट्रेन को रवाना किया
प्रभु ने संबलपुर से ट्रेन को रवाना किया