ति पत्नी के जीवित रहते हुए एक दुसरे का ख्याल करने के बारें में तो सभी को पता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मरने के बाद भी कोई किसी का ख्याल रख सकता है। अगर नही तो हम आपकों एक ऐसी रोचक कहानी के बारें में बता रहे है जिसके चलते एक महिला ने पुर्नजन्म के रूप में एक बछ़डे को अपना पती स्वीकार कर लिया। भले ही यह बात आपको सुनने में अजीब लग रही हो लेकिन यह सच है।दरअसल इन दिनों कंबोडिया की रहने वाली खिम हैंग सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इतना ही नहीं उनके घर पर भी लोगों की भी़ड हो रही है। लोग उन्हें और उनके नए नवेले बछ़डे पति को देखने आ रहे हैं। इस महिला का मानना है कि उनके पति का पुनर्जन्म एक बछ़डे के रूप में हुआ है। इसलिए तो खिम ने इस बछ़डे ले शादी कर ली, इतना ही नही वो एक ही बेड पर सोते हैं। इतना ही नहीं वह बछ़डे को अपने पति की तरह ही प्यार करती हैं। यह महिला पूरे दिन बछ़डे की देखभाल में लगी रहती है। ऐसे में खिम हैंग का यह पति प्रेम देखकर हर कोई हैरान है। खिम हैंग का कहना है कि उनके पति टोल खूत इस बछ़डे के रूप में वापस उनके पास आए हैं। ७४ साल की इस महिला के पति टोल खूत की अचानक मौत हो गई थी। वो कहती है, उनके पति की आत्मा ने आकर खुद कहा कि मैं तुम्हारा पति हूं। इसके बाद खिम ने नोट किया, बछ़डे ने मेरे बाल, गर्दन चाटे फिर मुझे चूमा, जिसके बाद उन्हें विश्वास हो गया कि वो बछ़डा ही उनका पति है।
महिला ने पति का पुर्नजन्म मानकर बछड़े से की शादी!
महिला ने पति का पुर्नजन्म मानकर बछड़े से की शादी!