मंदिर मसले पर गिरि की रविशंकर को नसीहत

मंदिर मसले पर गिरि की रविशंकर को नसीहत

इलाहाबाद। अखिल भारतीय अखा़डा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि ने फिल्म ’’पद्मावती’’ में इतिहास से छे़डछाड करने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होनी चाहिए। परिषद के अध्यक्ष ने रविवार को कहा कि फिल्म ’’पद्मावती’’ को लेकर शुरू हुआ बवाल समाप्त होने के बजाए और उग्र होता जा रहा है। उन्होंने कहा,’’इस तरह से इतिहास के साथ खिलवा़ड और नाट्यरुपांतरण ठीक नहीं है। ऐसे लोगों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज कर जेल में डाल देना चाहिए।’’ गिरि ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने भी इस फिल्म के जारी होने पर कानून व्यवस्था बिग़डने को लेकर केन्द्र सरकार को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि जिस कारण समाज में विद्रोह हो उसे कदाचित नहीं करना चाहिए। समाज की भावनाओं की कद्र करनी चाहिए।गिरि ने कहा कि चित्तौ़ड की रानी पद्मावती के साहस और बलिदान की गौरवगाथा इतिहास में अमर है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान समेत कई राज्यों में फिल्म ’’पद्मावती’’को प्रतिबंधित करने की मांग उठ रही है, जो स्वाभाविक है। किसी भी व्यक्ति को इतिहास के साथ छे़डछाड करने का अधिकार नहीं है। ऐसे तो हमारा इतिहास ही मूल तथ्यों से हट जाएगा। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माता, निर्देशक और कलाकार को इतिहास के मर्यादित चरित्र का हमेशा ध्यान रखना चाहिए।

About The Author: Dakshin Bharat