महाराष्ट्र से एक और गोल्डमैन सनी चर्चा में..

महाराष्ट्र से एक और गोल्डमैन सनी चर्चा में..

पुणे। देश के महाराष्ट्र प्रांत में अनेक लोग गोल्ड यानी स्वर्ण धातु के शाौकीन है। वे अपने शरीर पर कई किलोग्राम सोना पहनते ही नहीं हैं बल्कि उनकी पसंद की हर चीज गोल्ड अथवा गोल्डप्लेटेड होती है जिसमें उनके आभूषणों की फेरहिस्त के साथ उनकी गोल्ड शर्ट्स, गोल्ड की घड़ी, गोल्ड का सेलफोन, गोल्डन बूट व गोल्डन कार इत्यादि शामिल रहते हैं।

हम आज बात कर रहे हैं शहर के सनी वाघचौरे की। बताते हैं कि अनेक राजनीतिज्ञों व बालीवुड से संबंध रखने वाले सनी को बचपन से ही गोल्ड का शौक रहा है। फिल्म अभिनेता विवेक ऑबेराय के मित्र सनी अपने शरीर पर कई किलोग्राम सोना पहने रखते हैं। गोल्ड का यह नया दीवाना गले की चैन, ब्रेसलेट, कड़े व गोल्ड की घड़ी इत्यादि पहने रखता है, यही नहीं, इन सबकी सुरक्षा के लिए सनी ने दो बॉडी गार्ड भी रखे हुए हैं।

पुणे से सटे चिंचवाड़ के रहने वाले सनी की फोटो इन दिनों सोशलमीडिया पर खूब वायरल हो रही है। साथ ही उनकी कमाई को लेकर भी आलोचनाएं शेयर की जा रही है। गोल्डन कलर की ही ऑडी कार रखने वाले सनी ने विवेक ऑबेराय के साथ एक फिल्म में उनके साथ स्क्रीन शेयर किया है वहीं कपिल शर्मा के शो पर भी अपने एक मित्र के साथ जा चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में सबसे पहले गोल्डमैन के रुप में दत्ता फुगे का नाम आया जिन्होंने 3.5 किलो की गोल्ड की शर्ट बनवाई थी। फिर नासिक के पंकज पारिख, जो कि अपनी बॉडी पर 4.1 किलो गोल्ड पहनते हैं। उनकी गोल्ड की शर्ट तो गिनीज बुक में भी दर्ज हो चुकी है। प्रदेश के एनसीपी नेता सम्राट भाऊ मोझे भी अपनी बॉडी पर कई किलो गोल्ड पहनते हैं। शिवसेना के नेता अनूप स्वरुप भी दो किलो से अधिक को गोल्ड अपने शरीर पर पहने रखते हैं। महाराष्ट्र के ही जगदीश गायकवाड़ का नाम भी इसी कड़ी में शामिल है जिन्होंने दो किलो से अधिक का गोल्ड अपनी बॉडी पर पहन रखा है।

About The Author: Dakshin Bharat