कपड़ा क्षेत्र में एफडीआई दो साल में तीन गुना बढ़ा : ईरानी

कपड़ा क्षेत्र में एफडीआई दो साल में तीन गुना बढ़ा : ईरानी

नई दिल्ली। देश के कप़डा क्षेत्र में पिछले डे़ढ से दो साल में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश तीन गुना हो गया है। केंद्रीय कप़डा मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को कहा कि यह इस उद्योग में विदेशी निवेशकों के ब़ढते भरोसे का प्रतीक है। ईरानी ने भारत आर्थिक सम्मेलन में परिचर्चा में भाग लेते हुए कहा कि देश में मानव निर्मित फाइबर क्षेत्र अच्छी खबर का इंतजार कर सकता है, क्योंकि इसकी संभावनाओं को ब़ढाने के लिए एक अंतर मंत्रालयी समूह (आईएमजी) का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि पहली बार मानव निर्मित रेशा क्षेत्र की संभावनाओं का पता लगाने को आईएमजी का गठन किया गया है। किस तरीके से दरों को प्रतिस्पर्धी बनाया जा सकता है। मुझे उम्मीद है कि जल्द इस मोर्चे पर कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। इस सम्मेलन का आयोजन विश्व आर्थिक मंच ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के साथ भागीदारी में किया है।

About The Author: Dakshin Bharat