बर्तन धोने वाली नीतू होंगी प्रधानमंत्री से रुबरु

बर्तन धोने वाली नीतू होंगी प्रधानमंत्री से रुबरु

  • केन्द्रीय योजनाओं के लाभार्थियों की सूची में है नीतू का नाम

देहरादून। किस्मत कब और कैसे किस पर मेहरबान हो जाए इसके बारे में नहीं कहा जा सकता है। कुछ ऐसा ही रायपुरा ब्लॉक के नौका दौड़वाला(मोथरोवाल) निवासी और घरों में बर्तन धोने का काम करने वाली नीतू के साथ हुआ है। जहां बड़े बड़े लोगों को प्रधानमंत्री से मिलने का मौका नहीं मिलता वहीं नीतू को प्रधानमंत्री से मिलने का मौका प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री कार्यालय से नीतू को मिलने का बुलावा भेजा गया है और वह 10 और 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से रुबरु होंगी।

दशहरा के पहले ही दिन उन्हें इस बात की जानकारी मिली की केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों की सूची में उनका नाम शामिल है और उन्हें इसके कारण प्रधानमंत्री ने मिलने के लिए बुलाया है। नीतू इस खबर से काफी उत्साहित हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने की तैयारियों में जुटी हुई हैं। प्रधानमंत्री की ओर से एक विशेष पहल की गई है जिसके तहत वह व्यक्तिगत तौर पर इस बात की जानकारी लेना चाहते हैं कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के लाभार्थियों को कितना लाभ मिला है और इसलिए वह देश भर से ऐसी योजनाओं के लाभार्थियों को नई दिल्ली बुला रहे हैं।

नई दिल्ली पहुंचने पर नीतू सहित देश भर से बुलाए गए इन लाभार्थियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे और उनसे यह जानने की कोशिश करेंगे कि केन्द्र सरकार की योजना उनके लिए कितनी मददगार साबित हुई है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार पूरे उत्तराखंड राज्य से प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा 130 लोगों को प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा आमंत्रित किया गया है। राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और मनरेगा के क्रमश:10,50 और 70 लाभार्थियों को भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आगामी 10 और 11 अक्टूबर को नानाजी देशमुख जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता प्राप्त हुआ है।

About The Author: Dakshin Bharat