समुद्र में डूबने से जान गंवाने वाले दिलीप ने लिया जीतन के रुप ‘पुनर्जन्म’!

समुद्र में डूबने से जान गंवाने वाले दिलीप ने लिया जीतन के रुप ‘पुनर्जन्म’!

लखीमपुर। कुदरत का करिश्मा भी अजीब होता है। हम सभी ने पुनर्जन्म की बातें व कहानियां तो खूब सुनी-पढ़ी होंगी लेकिन असलियत में ऐसा होना कल्पना के साकार होने जैसा प्रतीत होता है। दो साल का एक बच्चा अपने पूर्वजन्म के माता-पिता रिश्तेदारों के नाम व अपनी सभी पुरानी चीजें पहचान कर उन्हें अपनी बता रहा है। हैरत में हैं उसके जन्म देने वाले और पूर्वजन्म के माता-पिता।

यह कोई कहानी या फिल्मी कहानी नहींबल्कि उत्तरप्रदेश के लखीमपुर में दो वर्षीय जीतन की असल कहानी है। जीतन अपने पिछले जन्म के अनेक ऐसे राज खोल रहा है जो वाकई हैरान करने वाले हैं। अजब-गजब इस कहानी को सुनने व इस बच्चे से मिलने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। जीतन अपनी उम्र के मुताबिक तुतलाती आवाज में बताता है कि उसका घर भोेलापुर में है और उसके पापा विदेशी हैं।

15 अगस्त 2015 को जन्मे जीतन ने अपनी जिद के आगे परिवार वालों को अपने पूर्वजन्म के माता-पिता से मिलवाने के लिए विवश कर दिया। लखीमपुर से उसके आज के अभिभावक जब उसे उसके बताए पते पर ले गए तो उसने अपने पूर्वजन्म के माता-पिता को पहचानते हुए एक-एक सदस्य का नाम और उन्हें ऐसे पहचाना जैसे वह उन्हें कभी भूला ही नहीं हो। पूर्वजन्म के 30 वर्षीय दिलीप नाम के सदस्य को समुद्र में डूबने से खो चुके परिवारजन भी जीनत के हैरत भरे पहचानने के अंदाज से अचंभित हो गए।

दिलीप के पिता विदेशी के मुताबिक उनके परिवार में दिलीप (जो कि इस जन्म में जीतन नाम का दो वर्षीय बच्चा है) के अलावा एक बेटा और छह पुत्रियां हैं। जब यह बच्चा उनके घर आया तो उसने मेरी पत्नी बसंती को मां कहकर पुकारा, घर के सामान को देखकर जो उसका था उसे अपना बताने लगा। गांव के लोगों को जब पता लगा तो भीड़ लग गई, ऐसे में गांव के लोगों को भी वह नाम ले-लेकर पुकारने लगा। अपने ननिहाल के सदस्यों तक को उसने पहचान लिया। इतने छोटे बच्चे को यह सब कैसे पता यह सोचकर भी सब हैरान हैं।

About The Author: Dakshin Bharat