न के झिंझिंयांग प्रांत के बाचू काउंटी में ७० साल के बुजुर्ग का दिल ११३ साल की अजाटिहन पर गया और दोनों एक दूसरे के प्यार में प़ड गए। दरअसल इन दोनों बुजुर्गों की पहली मुलाकात पिछले साल दिसंबर में हुई थी। इन दोनों के बीच उम्र में ४३ सालों का फासला है। लेकिन उन्होनें उस उम्र के फासले और अन्य बातों को ध्यान में न रखते हुए शादी रचा डाली। इस शादी के बाद ११३ साल की बुजुर्ग दुल्हन का कहना है कि वह अपने पति के साथ बेहद खुश है। हालांकि, उम्र कम है। लेकिन, इससे मुझे कोई फर्क नही पडता है। वहीं, ७० साल बूढे पति का भी ये बताना है कि उनकी पत्नी उनका बहुत ही अच्छी तरह से देखभाल करती है।
70 साल के दुल्हे ने की 113 साल की दुल्हन से शादी
70 साल के दुल्हे ने की 113 साल की दुल्हन से शादी